Friday, July 11, 2008

स्वप्न

मैं देखता हूँ रोज,
उनींदी आँखों से स्वप्न।

अधूरे चेहरे हैं उनमें
अजीबोगरीब, विकृत-अव्कृत
कुछ डर सा लगता मुझे उनसे ,
उन आकृतियों से।

शायद उन्हीं में खोजा है मैंने,
ख़ुद को, अपने आप को
और पाया की स्वप्न स्वप्न न था!
महज एक हकीकत थी।

सपने सच नही होते,
हाँ! पर सच तो सपने हो सकते हैं न?
तो फ़िर दर्पण क्यों??

No comments: